जीविका दीदियों के साथ स्वच्छता कर्मियों ने स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और करने का लिया शपथ!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को लेकर माँझी प्रखंड के डुमरी पंचायत के पंचायत भवन परिसर में जीविका दीदियों के साथ सभी स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने एवं लोगों को जगरुक करने का शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर प्रखंड समन्यवक नन्द लाल राम ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में आए बदलाव एवं उपलब्धियों को उत्सव के रुप में मनाये जाने के लिए 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में जीविका दीदी, पंचायत के सफाई कर्मी भाग लेंगे। पंचायतों को स्वक्ष बनाये जाने के लिए स्वच्छता कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों के बीच जाकर अपने टोला गांव को साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने ने की सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए। सुखा कचरा को नीला डस्टबीन में एवं गीला कचरा को हरा डस्टबीन में डाले। सामुदायिक स्थान पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।