माँझी में ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर की जब्ती, चालक फरार
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के ताजपुर पुल के समीप रविवार की सुबह पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान ओवरलोड पिला बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि ताजपुर पुल के पास वाहन जांच की जा रही थी, उसी दौरान एक संदिग्ध ट्रैक्टर को रोका गया। जांच के दौरान चालक से चालान व वैध कागजात की मांग की गई, लेकिन वह कोई कागज प्रस्तुत नहीं कर सका।
चालक ने मौके का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की और पुलिसकर्मियों द्वारा पीछा करने के बावजूद वह फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और इसकी सूचना संबंधित खनन पदाधिकारी को दी गई है।
खनन पदाधिकारी के आवेदन के आधार पर माँझी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है।