माँझी में सीएसपी लूटकांड का खुलासा, एक अपराधी गिरफ्तार, हथियार व नकदी बरामद
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए रसूलपुर के तेलियाडीह से सीएसपी लूट कर भाग रहे पांच अपराधियों में से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार अन्य अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधी की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के मनीछपरा गांव निवासी अनिल पाण्डेय के पुत्र शिवम पांडेय के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार वाहन जांच के दौरान पकड़े गए अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, एक लैपटॉप तथा लूट की गई 51 हजार 500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार के बयान पर माँझी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि पुलिस शस्त्र बल के साथ ताजपुर में वाहन जांच कर रही थी, इसी दौरान सूचना मिली कि रसूलपुर के तेलियाडीह से अपराधी सीएसपी लूट कर फरार हो रहे हैं। सूचना के आधार पर महम्मदपुर पुलिस पोस्ट पर तैनात एएसआई रामजी यादव को वाहन जांच का निर्देश दिया गया।
वाहन जांच के दौरान एक उजले रंग की अपाची मोटरसाइकिल और एक काले रंग की स्प्लेंडर प्लस पर सवार तीन युवक चैनपुर से महम्मदपुर की ओर आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे, जिसमें से एक को पकड़ लिया गया, जबकि चार अपराधी फरार हो गए। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधी ने माँझी के मटियार सीएसपी लूटकांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

