बैंक में घुसकर लूट, फरार अपराधियों की तलाश में रसूलपुर–एकमा–माँझी पुलिस की छापेमारी
रसूलपुर बाजार स्थित बिहार ग्रामीण बैंक से हथियारबंद लूट, एक अपराधी गिरफ्तार

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर बाजार पर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से हथियार के बल पर अपराधियों ने लगभग सवा लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद बैंक परिसर और आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई, जबकि लूटपाट कर अपराधी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही रसूलपुर थाना प्रभारी के संज्ञान में मामला आते ही पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। रसूलपुर, एकमा और माँझी थाना की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस की सक्रियता के परिणामस्वरूप एक अपराधी को पचास हजार रुपये नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार लूट की घटना में एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी शामिल थे, जो बैंक के अंदर घुसकर हथियार के बल पर नकदी लूटकर फरार हो गए थे। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लूट की पूरी राशि बरामद करने के लिए हरसंभव कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।
