सारण : आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में बिहार राज्य आंगनबाड़ी यूनियन के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के प्रखंड अध्यक्ष सुषमा देवी एवं सचिव चांदनी देवी ने संयुक्त रूप से बताया कि सरकार को आंगनबाड़ी कर्मी की मांगों को हर हाल में पूरा करना पड़ेगा। आंगनबाड़ी कर्मी से अधिक काम लिया जाता है लेकिन कम मानदेय मिलने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिवार का भरण पोषण करने में भी उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सरकार से लगातार मांग करने के बावजूद अब तक मांग पूरा नहीं होने के कारण आंगनबाड़ी कर्मी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो गई हैं।
उन लोगों ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द सेविका एवं सहायिका को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को पूरा करें। अपनी मांगों के बारे में बताते हुए आंदोलन रत महिलाओं ने कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों को दी जाने वाली अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की जाय। इसके अलावा राज्य सरकार सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दे। उन्हें ग्रेड सी एवं डी में समायोजित करने का कार्य करें। जब तक यह मांग पूरा नहीं किया जाता तब तक सेविकाओं सहायिकाओं का प्रदर्शन जारी रहेगा।