भकुरा इसुआपुर स्थित एकलव्य गुरुकुल क्लासेज व हाई टेक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
सारण (बिहार): एकलव्य गुरुकुल क्लासेज सह Eklavya Gurukul HI Tech School, भकुरा इसुआपुर परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। विद्यालय परिसर तिरंगे की शान और राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर नजर आया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के निर्देशक रोमियो विद्यार्थी, सुनील शास्त्री, चंदन शर्मा एवं लालबाबू सिंह द्वारा संयुक्त रूप से झंडोतोलन के साथ की गई। झंडोतोलन के पश्चात राष्ट्रगान हुआ, जिससे उपस्थित शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठे।
झंडोतोलन के बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से गणतंत्र दिवस के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और सभी ने तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर बच्चों को संविधान, राष्ट्रीय एकता और अनुशासन का महत्व बताते हुए देश के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। पूरे कार्यक्रम में उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

