डॉ. पी.एन. सिंह डिग्री कॉलेज, छपरा में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
सारण (बिहार): डॉ. पी.एन. सिंह डिग्री कॉलेज, छपरा के प्रांगण में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर तिरंगे की शान और राष्ट्रप्रेम के नारों से गूंज उठा।
गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य डॉ. विवेकानंद तिवारी एवं महाविद्यालय के कुल देवता की धर्मपत्नी श्रीमती रुक्मिणी देवी द्वारा संयुक्त रूप से झंडोतोलन के साथ की गई। झंडोतोलन के पश्चात राष्ट्रगान हुआ, जिससे उपस्थित शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नजर आए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक, कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रोफेसर अरुण कुमार सुमन, प्रोफेसर त्रिलोकी नाथ उपाध्याय, डॉ. मुअज्जम अली, डॉ. राकेश रंजन, प्रोफेसर आभा सिंह, डॉ. कुमारी उमा, प्रोफेसर शंकर सिंह, डॉ. संजीव कुमार सिंह, प्रोफेसर नलिनी कुमार वर्मा, डॉ. बिनेश कुमार सिंह, प्राचार्य पप्पू सिंह, विशाल कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, राजीव कुमार शर्मा, चनेश्वर ठाकुर, देवेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार शर्मा, सत्यनारायण माँझी, गामा माँझी, हरि माँझी, सुरेश बसफोर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने संविधान की गरिमा, लोकतांत्रिक मूल्यों और युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला। पूरे आयोजन में अनुशासन, एकता और देशप्रेम की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

