माँझी प्रखंड के गोबरही कन्या प्राथमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय गोबरही में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक बी.के. भारतीय द्वारा झंडोतोलन किया गया। झंडोतोलन के साथ ही राष्ट्रगान हुआ, जिससे विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
कार्यक्रम के पश्चात प्रधान शिक्षक बी.के. भारतीय की अध्यक्षता में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने स्वागत गीत, राष्ट्रीय गीत, देशभक्ति भाषण सहित विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से गणतंत्र दिवस के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों को भावविभोर कर दिया और वातावरण पूरी तरह राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका कुमारी सैयद आशना एजाज द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम की तैयारी और प्रबंधन में शिक्षिका सीमा कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिक्षकों के समन्वय और बच्चों की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम सफल एवं अनुशासित रूप में संपन्न हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत प्रधान शिक्षक द्वारा सभी बच्चों एवं आगंतुक अतिथियों को सम्मानित किया गया, जिससे विद्यार्थियों का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा। इस अवसर पर प्रधान शिक्षक ने बच्चों को संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूषण प्रसाद, मंटू सिंह, शिवनाथ यादव, हितेश सिंह, बिट्टू यादव, प्रियांशु सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में अनुशासन, उत्साह और देशप्रेम की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।।

