माँझी प्रखंड के जई छपरा मध्य विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड अंतर्गत जई छपरा स्थित मध्य विद्यालय परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार पंडित द्वारा ध्वजारोहण के साथ की गई। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान हुआ, जिससे विद्यालय परिसर देशभक्ति के वातावरण से गूंज उठा।
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और अन्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने गणतंत्र दिवस के महत्व और राष्ट्रीय एकता का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाध्यापक श्री शैलेश पांडे उपस्थित रहे। उनके साथ पूर्व मुखिया पति श्री जयप्रकाश महतो, ग्राम पंचायत राज मटियार, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ माँझी के अध्यक्ष श्री हवलदार माझी, शिक्षक नेता श्री रविंद्र ठाकुर, चंद्र विजय मिश्रा, आनंद कुमार (शिव कैलाश उच्च विद्यालय, मटियार) सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षकगण एवं आगंतुकों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिनमें पूर्व प्रधानाध्यापक श्री अर्जुन राम, प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री मुकेश कुमार पंडित, शिक्षिका श्रीमती संगीता कुमारी, श्री कमलेंद्र कुमार सिंह, श्री शैलेश कुमार, आशु कुमारी (आईसीटी इंस्ट्रक्टर), समाजसेवी आशुतोष कुमार गोस्वामी, वर्तमान वार्ड सदस्य श्री नितेश कुमार पांडे, श्री मुन्ना यादव सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया, जिससे विद्यार्थियों का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा। अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के साथ संस्कार और अनुशासन के महत्व पर भी प्रकाश डाला। राष्ट्रभक्ति और उल्लास से भरे वातावरण में गणतंत्र दिवस समारोह का सफल समापन हुआ।

