दरौली में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, ग्रामीण प्रतिभाओं ने दिखाया दम
सिवान (बिहार): दरौली प्रखंड के उच्च विद्यालय कान्धपाकड़ स्थित खेल परिसर में मेरा युवा भारत, सिवान द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के ‘खेलो भारत’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब, कृष्णपाली के तत्वावधान में किया गया, जिसमें ग्रामीण अंचलों से आए युवा खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
समापन समारोह का उद्घाटन अरकपुर पंचायत के मुखिया अमरनाथ राम एवं युवा नेता रितेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के दौरान फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन और रिले दौड़ जैसे खेलों में खिलाड़ियों ने अनुशासन, कौशल और खेल भावना का परिचय देते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
फुटबॉल प्रतियोगिता में एकता फुटबॉल खेल क्लब ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंकित सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता साबित की। कबड्डी के फाइनल मुकाबले में बजरंग दल कान्धपाकड़ ने जामापुर क्लब को पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमाया। वहीं रिले दौड़ में बालिका वर्ग में मनीषा और बालक वर्ग में गुलशन गुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल कर दर्शकों की तालियां बटोरीं।
आयोजनकर्ता एवं कर्मठ युवा समाजसेवी एनवाईसी रूपेश राय ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं की पहचान करना, उनका मनोबल बढ़ाना और उन्हें प्रखंड स्तर से आगे जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं तक पहुंचने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करते हैं।
इस सफल आयोजन में युवा गोविंद जी एवं तूफानी जी की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। समापन अवसर पर मुखिया अमरनाथ राम, युवा नेता रितेश सिंह, पूर्व एनवाईसी तरुण सिंह, युवक यश सिंह, रूपेश राय, गोविंद जी एवं तूफानी जी ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, कप, मोमेंटो और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे, जिन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

