उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुर में स्थानांतरित शिक्षकों को भावभीनी विदाई, योगदान को किया गया नमन
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: तरैया प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुर में मंगलवार को स्थानांतरित शिक्षक-शिक्षिका विष्णु शर्मा एवं अर्चना कुमारी के सम्मान में एक भव्य एवं गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह अवसर विद्यालय परिवार के लिए भावनात्मक रहा, जहां छात्रों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने दोनों शिक्षकों के योगदान को याद करते हुए उन्हें ससम्मान विदा किया।
विदाई समारोह का संचालन विष्णु प्रभाकर एवं नितेश कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अन्य विद्यालयों से आए शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। वक्ताओं ने कहा कि बीपीएससी के माध्यम से चयनित शिक्षक विष्णु शर्मा (अंग्रेजी) एवं अर्चना कुमारी (सामाजिक विज्ञान) ने कक्षा 9वीं एवं 10वीं के शिक्षक के रूप में लगभग दो वर्षों तक विद्यालय में सेवा दी और शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ अनुशासन एवं संस्कारों को भी मजबूत किया।
समारोह में वक्ताओं ने दोनों शिक्षकों द्वारा किए गए शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-शैक्षणिक कार्यों की सराहना की। छात्रों ने भी अपने प्रिय शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से उन्हें न केवल विषयों की समझ मिली, बल्कि जीवन मूल्यों की सीख भी मिली।
इस अवसर पर विद्यालय के कई शिक्षक उपस्थित रहे, जिनमें शिव कुमार राम, विष्णु प्रभाकर, गौरव तिवारी, नितेश कुमार, दिनेश शर्मा, राजेश सिंह, सचिन कुमार, सुधीर कुमार, सोनू कुमार, शत्रुध्न महतो, मो. अजीमुल्ला, मो. निजामुद्दीन, संतोष यादव, प्रियंका भारती, प्रियंका कुमारी, वीरेश कुमार, संजय कुमार, गुड़िया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। ग्रामीण प्रतिनिधि देवलाल राय सहित अन्य लोगों ने भी दोनों शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से दोनों शिक्षकों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके नए कार्यस्थल पर सफल एवं प्रेरणादायी कार्यकाल की शुभकामनाएं दी गईं।

