कब्रिस्तान में आगजनी की घटना पर विधायक रणधीर सिंह सख्त, घेराबंदी का दिया भरोसा
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के मरहा गांव में स्थानीय कब्रिस्तान में शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की घटना को लेकर बुधवार को क्षेत्रीय विधायक रणधीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर कड़ी निंदा की। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि कब्रिस्तान की घेराबंदी शीघ्र कराई जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व असामाजिक तत्वों द्वारा कब्रिस्तान में आगजनी की गई थी, साथ ही आपत्तिजनक बातें लिखकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। हालांकि, प्रशासन की तत्परता और सतर्कता के चलते स्थिति को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया और मामला शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया।
मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी (सीओ) सौरभ अभिषेक को विधायक रणधीर सिंह ने निर्देश दिया कि कब्रिस्तान की भूमि की शीघ्र मापी कराकर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जाए, ताकि घेराबंदी की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जा सके। विधायक ने कहा कि सामाजिक सौहार्द से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इसके बाद विधायक दाउदपुर के अरियांव टोले भी पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में एकमा में हुई सड़क दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया और उन्हें आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिया।
इस दौरान विधायक के साथ जिप सदस्य रघुवंश सिंह उर्फ फूल सिंह, मुखिया मनीष सिंह एवं मुन्ना साह, पूर्व मुखिया विजय सिंह, राजदेव यादव, हीरालाल यादव तथा जदयू नेता निरंजन सिंह सहित कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

