सक्रिय पुलिसिंग में सिवान पुलिस को बड़ी सफलता, लाली यादव हत्याकांड का मुख्य शूटर व सहयोगी हथियार के साथ गिरफ्तार
सारण/सिवान (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सिवान पुलिस ने सक्रिय पुलिसिंग के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए चैनपुर थाना क्षेत्र में हुए दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव हत्याकांड के मुख्य शूटर सहित दो अभियुक्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सिवान के निर्देशन में 26 जनवरी 2026 को की गई।
उल्लेखनीय है कि 8 सितंबर 2025 को चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर स्थित पंचमंदिर के पास अज्ञात अपराधियों ने दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर चैनपुर थाना कांड संख्या 321/25, दिनांक 9 सितंबर 2025 को बीएनएस की धारा 103(1), 61(2), 111(2) एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।
कांड के अग्रतर तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कांड में संलिप्त मुख्य शूटर प्रदीप यादव एवं उसके सहयोगी रोहित कुमार यादव को विरति मोड़ के पास छापामारी कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान तलाशी में अभियुक्तों के पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप यादव ने दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी एवं विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रदीप यादव, पिता छोटेलाल यादव, निवासी मुबारकपुर, थाना माँझी, जिला सारण तथा रोहित कुमार यादव, पिता रामप्रताप यादव, निवासी डुमई, थाना माँझी, जिला सारण के रूप में की गई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार प्रदीप यादव के विरुद्ध विभिन्न थानों में हत्या, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस सहित कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि रोहित कुमार यादव के विरुद्ध भी पूर्व में आपराधिक कांड दर्ज पाए गए हैं।
सिवान पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस हर समय तत्पर है।

