गणतंत्र दिवस पर माँझी नगर पंचायत में चला ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ जागरूकता अभियान
सारण (बिहार): 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर माँझी नगर पंचायत में स्वच्छता को लेकर विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। नगर पंचायत कार्यालय परिसर से “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” संदेश के साथ स्लोगन रहित स्वच्छता जागरूकता रथ को कार्यपालक पदाधिकारी एवं स्वच्छता पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को स्वच्छता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। अभियान के दौरान हाथ धोने की सही विधि, गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग रखने, घर और आसपास के वातावरण को साफ रखने जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए गए इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य बीमारियों से बचाव करना और स्वच्छता को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना रहा।
नगर पंचायत प्रशासन ने बताया कि इस तरह के जागरूकता अभियानों से लोगों में साफ-सफाई के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होती है, जिससे एक स्वस्थ, स्वच्छ और सुरक्षित समुदाय का निर्माण संभव हो पाता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं और अपने आसपास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में सहयोग करें।

