बीकेबी हाईटेक स्कूल ताजपुर में 77वें गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने किया धमाल
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के ताजपुर स्थित बीकेबी हाईटेक स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक बी.के. भारतीय द्वारा झंडोतोलन किया गया। झंडोतोलन के पश्चात राष्ट्रगान हुआ, जिससे पूरा परिसर राष्ट्रप्रेम से सराबोर हो गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गीत, संगीत, नाटक और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों को भावविभोर कर दिया और तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।
उत्कृष्ट गीत-संगीत, नाटक और नृत्य प्रस्तुतियों के लिए निशु कुमारी, रोशनी कुमारी, खुशी कुमारी, नंदनी कुमारी, कृति कुमारी, आराध्या कुमारी, श्रेष्ठ भारतीय, अनामिका भारतीय, पीहू कुमारी, सान्वी सिंह, आकांक्षा कुमारी, सलोनी कुमारी, खुशी खातून, सोनाली कुमारी, दृष्टि कुमारी, ऋषिका कुमारी, दीपांशु कुमार, अनुराग कुमार, हिमांशु कुमार, अदिति भारतीय, स्वीटी कुमारी, आर्यन कुमार, अतुल्य भारतीय सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं भाषण और गायन में बेहतर प्रदर्शन के लिए खुशी कुमारी, खुशबू कुमारी, राधा कुमारी और सोनम कुमारी को भी सम्मान मिला।
शैक्षणिक उपलब्धियों को भी विशेष रूप से सराहा गया। वर्षभर आयोजित परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर दसवीं की रेखा कुमारी और बारहवीं की श्वेता कुमारी को संविधान की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही छात्रा सोनम कुमारी और मुस्कान कुमारी को अगले वर्ष के लिए पठन-पाठन हेतु छात्रवृत्ति राशि दिए जाने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्य स्वीटी कुमारी, शिक्षिकाएं पिंकी कुमारी और नीतू कुमारी को विद्यालय की निदेशक रिंकू भारतीय द्वारा उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर बहादुर यादव ने की, जबकि मंच संचालन साक्षी कुमारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सूर्य प्रसाद सिंह, धनंजय दुबे, शिक्षक राहुल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में अनुशासन, उत्साह और देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

