सारण: 5 घंटे में अपहृत शिक्षक सकुशल बरामद, स्कॉर्पियो समेत तीन गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण जिले में पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपहरण की एक गंभीर घटना का महज पांच घंटे के भीतर सफल खुलासा किया है। बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करही मध्य विद्यालय के शिक्षक कुंदन कुमार यादव के अपहरण की सूचना मिलते ही सारण पुलिस हरकत में आ गई और अपहृत शिक्षक को सकुशल बरामद कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 जनवरी 2026 को सुबह करीब 10:25 बजे करही मध्य विद्यालय से लगभग 200 मीटर पूर्व काले रंग की स्कॉर्पियो से पहुंचे 5 से 7 अज्ञात बदमाशों ने शिक्षक कुंदन कुमार यादव, पिता धर्मनाथ यादव, निवासी पियानो, थाना कोपा, का अपहरण कर लिया था। घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक सह डीआईजी सारण ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में गठित एसआईटी, बनियापुर थाना पुलिस एवं तकनीकी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपहृत शिक्षक को दरौली थाना क्षेत्र के हनुमान मठिया गांव के पास से सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान घटना में प्रयुक्त काले रंग की स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त किया गया।
पुलिस ने कार्रवाई के क्रम में अपहरण कांड में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें विशाल यादव, अभिषेक यादव और स्कॉर्पियो चालक दीपु कुमार प्रजापति शामिल हैं। तीनों आरोपी सिवान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा मामले में विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में सभी दोषियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल के माध्यम से त्वरित सजा सुनिश्चित कराई जाएगी। पुलिस प्रशासन ने दोहराया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त, त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए सारण पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
-

