“नशा मुक्त सारण” अभियान में बड़ी सफलता
33 किलो से अधिक गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) 06 जनवरी 2026
“नशा मुक्त सारण” अभियान के तहत सारण पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 33 किलो 170 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक महिला अभियुक्त को भी विधिवत हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 05 जनवरी 2026 को रिविलगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के नयका टोला में जयप्रकाश उर्फ पप्पू एवं एक महिला अपने घर में अवैध गांजा रखकर उसकी खरीद-बिक्री कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद जिला स्तरीय नशा विनाशक टीम एवं रिविलगंज थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जयप्रकाश उर्फ पप्पू के घर से 6 किलो 800 ग्राम तथा महिला अभियुक्त के घर से 22 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस मामले में जयप्रकाश उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर रिविलगंज थाना कांड संख्या 10/26 दर्ज किया गया, जबकि फरार महिला अभियुक्त को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
इसी क्रम में भेल्दी थाना पुलिस को भी गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भेल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव में विरेश सिंह अपने दलान में अवैध गांजा का क्रय-विक्रय कर रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना पुलिस ने छापेमारी की, जहां विरेश सिंह के दलान में खड़ी मोटरसाइकिल की डिक्की से 4 किलो 70 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस मामले में विरेश सिंह को गिरफ्तार कर भेल्दी थाना कांड संख्या 08/20 दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में गांजा के साथ एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशा कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध मादक पदार्थों के कारोबार की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि जिले को नशा मुक्त बनाने के लक्ष्य को सफल बनाया जा सके।

