सारण: एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े लूट, हथियार के बल पर ₹1.86 लाख और मोबाइल लेकर फरार बदमाश
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के मटियार पंचायत अंतर्गत एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना सामने आई है। केंद्र खुलते ही होंडा शाइन बाइक से पहुंचे तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक अजीत सिंह और उनके सहकर्मी को आतंकित कर एक लाख 86 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल फोन लूट लिए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
सीएसपी संचालक अजीत सिंह ने बताया कि वह अपने स्टाफ के साथ बैंकिंग कार्य में व्यस्त थे, तभी अचानक खादी का जैकेट पहने एक व्यक्ति अंदर आया और पिस्टल तान दी। इसके तुरंत बाद उसके पीछे से एक अन्य व्यक्ति प्रवेश कर मारपीट करने लगा और कैश काउंटर से रुपये निकालने लगा। कुछ ही क्षणों में अपराधी नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए। बाहर निकलने पर देखा गया कि अपराधी होंडा शाइन बाइक से भागे, जिस पर संभवतः गुजरात नंबर प्लेट लगी हुई थी।
बताया जा रहा है कि अपराधी खाकी और खादी जैसे कपड़े पहनकर तथा मुंह बांधकर ग्राहक सेवा केंद्र में दाखिल हुए थे, जिससे किसी को तत्काल संदेह नहीं हुआ। लूट के दौरान केंद्र के निचले तहखाने में रखे लगभग पौने दो लाख रुपये पर अपराधियों की नजर नहीं पड़ी, जिससे वह राशि सुरक्षित बच गई।
सूचना मिलते ही मांझी थाना प्रभारी सह डीएसपी देवा आशीष मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मांझी पुलिस के साथ-साथ सारण और सिवान जिले की पुलिस अलग-अलग मोर्चों पर सक्रिय हो गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है और सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है।

