राज किशोर सिंह इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मना 77वाँ गणतंत्र दिवस
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सफरी स्थित राज किशोर सिंह इंटर कॉलेज परिसर में 26 जनवरी को 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों, सम्मानित शिक्षक-कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया।
समारोह की शुरुआत झंडोत्तोलन के साथ हुई, जिसे विद्यालय के संस्थापक श्री कृपा शंकर सिंह ने संपन्न कराया। झंडोत्तोलन के पश्चात राष्ट्रगान और देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में उपस्थित सभी लोगों ने संविधान और राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक होने के नाते हमारा दायित्व केवल विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान देना नहीं है, बल्कि उन्हें अनुशासन, ईमानदारी, राष्ट्रप्रेम और संवैधानिक मूल्यों की भी शिक्षा देना आवश्यक है। जब विद्यार्थी शिक्षित, संस्कारी और जागरूक बनेंगे तभी देश सशक्त और समृद्ध बनेगा।
कार्यक्रम में प्राचार्य उज्जवल कुमार, शिक्षक विज्ञान कुमार सिंह, अंजना कुमारी, चंदन कुमार, कर्मी अभिषेक कुमार, रुपेश यादव, अशोक राम सहित छात्रा रितिका, शिखा, रुचि, सुष्मिता और आराध्या ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। इसके अलावा अतिरिक्त गणमान्य व्यक्तियों में श्री अखिलेश्वर राय, रामजी तिवारी, चंदन सिंह, अनूप सिंह आदि ने अपने विचार रखकर समारोह को सफल और यादगार बनाया।

