सारण: राम-जानकी मंदिर में सनसनीखेज चोरी, अष्टधातु की श्रीराम-सीता-लक्ष्मण की लाखों की मूर्तियां गायब
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: सारण जिले के मशरख थाना परिसर से सटे उत्तर राम-जानकी शिव मंदिर में अज्ञात चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु से बनी लाखों रुपये मूल्य की मूर्तियां चोरी कर लीं। इस घटना ने न सिर्फ श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत किया है, बल्कि पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मंदिर के पुजारी टुन्ना बाबा ने बताया कि जब वे सुबह मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर परिसर का सामान बिखरा पड़ा है और गर्भगृह के मुख्य कमरे का ताला कटा हुआ है। अंदर स्थापित भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी की अष्टधातु की मूर्तियां गायब थीं। चोरी की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मंदिर परिसर में जुट गए।
बताया जा रहा है कि चोरों ने अपनी पहचान मिटाने के उद्देश्य से मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क समेत पूरा सिस्टम उखाड़कर अपने साथ ले गए। इसके अलावा ताला काटने में इस्तेमाल किया गया कटर मंदिर से थोड़ी दूरी पर स्थित दलित टोला में फेंका हुआ मिला, जबकि भगवान को पहनाए गए वस्त्र भी लावारिस हालत में पड़े पाए गए, जिससे चोरों की जल्दबाजी और साजिश दोनों का अंदाजा लगाया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संजय कुमार सुधांशु दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मशरख थाना पुलिस भी अलग-अलग बिंदुओं पर छानबीन में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी गई अष्टधातु की मूर्तियां सैकड़ों वर्ष पुरानी बताई जा रही हैं और उनकी कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जब थाना परिसर से सटे मंदिर में इस तरह की चोरी हो सकती है, तो अन्य इलाकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। श्रद्धालु जल्द से जल्द मूर्तियों की बरामदगी और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

