सारण: जयप्रभा सेतु पर ट्रक–स्कार्पियो की भीषण टक्कर, पूर्व सरपंच सहित चार गंभीर घायल
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: उत्तर प्रदेश और बिहार को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु के दक्षिणी मुहाने पर सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में बंगरा पंचायत के पूर्व सरपंच विक्की यादव सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग अंदर ही फंस गए।
इस हादसे में घायलों की पहचान बंगरा पंचायत के पूर्व सरपंच विक्की यादव, दीपक भारती, मनीष यादव और अजय यादव के रूप में की गई है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार किया। घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों राज्यों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई। वहीं, हादसे की खबर फैलते ही घायलों के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मांझी सीएचसी और बाद में छपरा सदर अस्पताल पहुंच गए, जिससे अस्पताल परिसर में भीड़ जुट गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जयप्रभा सेतु पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और पर्याप्त यातायात नियंत्रण नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से सेतु पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और ट्रैफिक नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

