कड़ाके की ठंड में मानवता की मिसाल, शिवशक्ति धाम परिसर में सैकड़ों जरूरतमंदों को मिला कंबल
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: बढ़ती ठंड से बचाव और आमजनों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मांझी प्रखंड के गोबरहीं स्थित शिवशक्ति धाम मंदिर परिसर में सोमवार को एक भावनात्मक कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। ठंड से ठिठुरते गरीब और असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला यह आयोजन समाजसेवा की सशक्त मिसाल बनकर सामने आया, जहां सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों को कंबल प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व मंदिर के संस्थापक विजय सिंह, अजय सिंह, ताजपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति विजय सिंह, जदयू नेता सुनील सिंह तथा पूर्व जिला पार्षद धर्मेंद्र सिंह ने किया। सभी अतिथियों ने स्वयं अपने हाथों से जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर मानवीय संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया। आयोजन के दौरान ठंड से राहत पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और कृतज्ञता साफ झलक रही थी।
कंबल वितरण के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने कहा कि सेवा और परोपकार से बड़ा कोई मानव धर्म नहीं होता। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से अपील की कि वे केवल अपने तक सीमित न रहें, बल्कि अपने आसपास रहने वाले जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आएं। ठंड के इस कठिन समय में किया गया छोटा सा प्रयास भी किसी के लिए जीवनदायिनी राहत बन सकता है।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी के साथ-साथ रामनारायण सिंह, सोनू कुमार सिंह, संजीव शर्मा, अमित कुमार सिंह, सुनील पंडित, कमल किशोर सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में इस प्रकार के सामाजिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक भी राहत और सहयोग पहुंच सके।

