मांझी–बरौली मुख्य पथ पर दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौके पर मौत
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी–बरौली मुख्य पथ पर शुक्रवार की शाम एक हृदयविदारक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक शाम के समय काम समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान गंज के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात एवं अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। मृतकों की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के अरियांव के टोला गांव निवासी दिलीप राम के पुत्र करण कुमार तथा श्यामनारायण राम के पुत्र हेम नारायण राम के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार करण कुमार एकमा में स्थित एक मोटरसाइकिल वर्कशॉप में कार्य करता था, जबकि हेम नारायण राम एक निजी स्कूल की बस चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। दोनों युवकों की असमय मौत की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया और परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही एकमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस द्वारा फरार ट्रक की पहचान एवं चालक की तलाश की जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन संचालन पर सवाल खड़े करता है, वहीं स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

