सक्षमता परीक्षा (पंचम) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 24 जनवरी 2026 तक मौका

///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए आयोजित होने वाली सक्षमता परीक्षा (पंचम) को लेकर महत्वपूर्ण राहत दी है। समिति ने ऑनलाइन आवेदन एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 24 जनवरी 2026 कर दी है। इससे पहले यह तिथि 9 जनवरी 2026 निर्धारित थी, जिसे अब विस्तार देते हुए शिक्षकों को अतिरिक्त समय प्रदान किया गया है।
समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 (यथा संशोधित) के नियम-4 के तहत यह सक्षमता परीक्षा स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए अंतिम अवसर है। इसी को ध्यान में रखते हुए सम्यक विचारोपरांत आवेदन प्रक्रिया की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, ताकि कोई भी पात्र शिक्षक इस अवसर से वंचित न रह जाए।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि पूर्व में जारी विज्ञप्ति संख्या पीआर-355/2025 का शेष अंश यथावत रहेगा और केवल आवेदन एवं शुल्क जमा करने की तिथि में ही विस्तार किया गया है। समिति ने सभी संबंधित शिक्षकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक (विविध), बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी सूचना को जनसंपर्क पदाधिकारी के माध्यम से दैनिक समाचार-पत्रों में प्रकाशनार्थ भी भेज दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक शिक्षकों तक यह जानकारी पहुंच सके।
