हरे -भरे पेड़ों से आच्छादित हुआ राजस्थान का ग्राम पंचायत धमाणा परिसर!
संवाददाता रणजीत जीनगर
राजस्थान: सांचोर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत धमाणा में 3 वर्ष पूर्व लगाए गए पौधे आज पेड़ बनकर लह-लहा रहे हैं। पंचायत परिसर में फलदार एवं छायादार तकरीबन 80 से ज्यादा पौधे आज पेड़ बन गए हैं, जिसमें शिशम, नींम, सेवनलिव्स, जामुन, पपीता, कोनोकार्पस, नींबू, कर्जी, कनेर, बोगनवेल बरगद, पीपल, सदासुहागन ,खेजड़ी सहित विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाए गए हैं।
इस संबंध में छोटू सिंह कारोला बताते है कि इन पेड़ों को लगाने, उन्हें पानी देने तथा उनकी सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी ग्राम पंचायत धमाणा के सरपंच प्रतिनिधि दलपत सिंह चौहान द्वारा की जा रही है। समय-समय पर पानी, खाद एवं देख- रेख के कारण आज पौधे पेड़ बन गए। वहीँ बताया जाता है कि ग्राम पंचायत परिसर में लगाए गए पौधे बहुत कम समय में बड़े होकर पेड़ बन गए हैं। इसमें समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा। पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना तो जरूरी है इसलिए आगामी वर्ष में भी वृहद स्तर पर पौधे लगाने का लक्ष्य है।