पीके ईंट उद्योग के शुभारंभ के साथ समतापार में गूंजे भक्ति गीत, कलाकारों ने मचाया धमाल
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड की बलेसरा पंचायत अंतर्गत सामता गांव के समीप समतापार में पी के ईंट उद्योग के शुभारंभ के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक द्वय रणधीर सिंह तथा मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह के आगमन पर पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष एवं सारण जिला सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष केशव सिंह ने अंगवस्त्र भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। उद्योग के शुभारंभ से क्षेत्र में विकास और रोजगार की नई संभावनाओं को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया।
शुभारंभ अवसर को यादगार बनाने के लिए 24 घंटे का अखंड अष्टयाम आयोजित किया गया, जिसमें गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अष्टयाम के समापन के समय व्यास मंडली द्वारा शिव विवाह गीतों की प्रस्तुति की गई, जिसने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। आयोजन के दौरान सैकड़ों गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य रघुवंश सिंह उर्फ फूल सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख अनिल पाण्डेय, पूर्व मुखिया देवेन्द्र सिंह, राकेश राय, जितेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह तथा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने उद्योग के शुभारंभ को क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


