देर रात माँझी थाना का औचक निरीक्षण, एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा देर रात्रि में माँझी थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना क्षेत्र की विधि-व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा की गई, साथ ही थाना अभिलेखों के संधारण, लंबित कांडों की प्रगति, हाजत, मालखाना, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता एवं परिसर की साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने थाना में उपलब्ध व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने पर बल देते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अभिलेखों का अद्यतन संधारण, मालखाना एवं हाजत की नियमित जांच तथा सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी थाना प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
एसएसपी ने थाना में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आमजन के साथ शालीन एवं संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने, लंबित कांडों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन, रात्रि गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाने तथा विधि-व्यवस्था संधारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता और जवाबदेही ही आम जनता के विश्वास की सबसे बड़ी कसौटी है।

