इंटरमीडिएट परीक्षा 2026: कदाचार पर जीरो टॉलरेंस, डीएम का सख्त निर्देश
इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम–एसपी ने की तैयारियों की समीक्षा
सारण (बिहार): इंटरमीडिएट परीक्षा-2026 के सफल, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त आयोजन को लेकर मंगलवार 28 जनवरी 2026 को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी, सारण एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
समीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था संधारण, प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता, कदाचार नियंत्रण, दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी, सारण ने स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा का आयोजन पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने परीक्षा केंद्रों पर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था, सतत गश्ती, संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कदाचार की सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक के अंत में सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया, ताकि इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराई जा सके।
जिलाधिकारी सारण श्री वैभव श्रीवास्तव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सारण श्री विनीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांक 28.01.26 को दिनांक 02.02.2026 से दिनांक 13.02.2026 तक संचालित किए जाने वाले इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा, 2026 के अवसर पर जिले के सभी 69 परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षकों की ब्रीफिंग की गई तथा उक्त परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संचालन कराने के परिप्रेक्ष्य में सभी केंद्राधीक्षकों को महत्वपूर्ण निदेश दिए गए।
उक्त ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी उप समाहर्ता, भूमि सुधार एवं सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

