माँझी में ईंट भट्ठा से देशी शराब बरामद, एक हजार लीटर पास किया गया नष्ट
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के घोरहट स्थित शक्ति ईंट भट्ठा पर शनिवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर करीब दस लीटर देशी शराब बरामद की। साथ ही, शराब बनाने के लिए रखे गए एक हजार लीटर कच्चे अर्धनिर्मित घोल (पास) को भी मौके पर नष्ट कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री को भी जब्त किया गया है।
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने बताया कि शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि शक्ति ईंट भट्ठा पर अवैध रूप से देशी शराब का निर्माण कर बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान न केवल तैयार देशी शराब बरामद हुई, बल्कि बड़ी मात्रा में पास और अन्य शराब निर्माण सामग्री भी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में ईंट भट्ठा मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अग्रिम अनुसंधान जारी है। पुलिस शराब निर्माण और बिक्री के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान में भी जुटी हुई है।