माँझी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरा युवक, गंभीर रूप से जख्मी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: छपरा बलिया रेलखंड पर माँझी नए रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक ब्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी व्यक्ति छपरा शहर के साढा मठिया निवासी गुलाम नबी का पुत्र छोटू मिस्त्री बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी व्यक्ति बलिया से छपरा जंक्शन हेतु ट्रेन से जा रहा था। इसी बीच कतिपय कारणों से असंतुलित होकर वह ट्रेन से माँझी के प्लेटफार्म पर गिर गया। स्टेशन पर तैनात रेलकर्मी तथा स्थानीय लोगो ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एम्बुलेंस भेज कर उसे माँझी सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती करा दिया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने उसे चुपके चुपके अपने साथ लेकर चले गए।