ताजपुर में आशी हेल्थ केयर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर फुलवरिया स्थित फकीर बाबा के पास एकमा रोड में रविवार को आशी हेल्थ केयर एवं Leao Health Care के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों मरीजों ने भाग लिया और हृदय, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, गठिया, दमा, पेट व लीवर रोग समेत कई अन्य बीमारियों की जांच करवाई।
शिविर में डॉ. आर. प्रतीक और डॉ. सौरभ (दोनों एमडी मेडिसिन, पीएमसीएच पटना), डॉ. खुशी सिंह (स्त्री रोग व बांझपन विशेषज्ञ), डॉ. राजवीर यादव और डॉ. स्नेहा कुमारी (दोनों फिजियोथेरेपिस्ट, पटना) सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया।
इस अवसर पर साबिया प्रवीण और खुशी सिंह के साथ दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित रहे। मरीजों को मौके पर ही मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की गईं, जिससे लोगों को अत्यंत राहत मिली।
शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर स्वास्थ्य सेवाएं आम जन तक पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। स्थानीय लोगों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए आयोजकों और चिकित्सकों के प्रति आभार जताया।