नागपंचमी पर रामयादी बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, रसीदपुर में लगा भव्य मेला
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: नाग-पंचमी के अवसर पर माँझी प्रखंड के रसीदपुर गांव स्थित रामयादी बाबा मंदिर में मंगलवार को पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने धान का लावा बतासा आदि प्रसाद चढ़ा कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान प्रति वर्ष तरह मंदिर परिसर में भव्य मेला लगा, जिसमें पूजन-सामग्री समेत श्रृंगार -प्रसाधन, खिलौने,आवश्यक घरेलू सामग्री, जलेबी,चाट-पकौड़े की सैकड़ों दुकानें लगीं। मेला में आये लोगों ने जमकर खरीदारी की। इस मेले में हमेशा की भांति अच्छी खासी भीड़ दिखी।
वहीं मेले में असमाजिक तत्वों पर नजर रखने व शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर माँझी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा के नेतृत्व में कई पुलिस पदाधिकारी व कर्मी लगातार गश्त लगाते रहे। मौके पर मौजूद मेला आयोजन समिति के सदस्य व स्वयंसेवक भी भीड़ को नियंत्रित करने व मेलार्थियों की सहायता में मुस्तैद थे। मुखिया मुन्ना साह आदि ने बताया कि समस्त ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के सहयोग से मेला शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।
बता दें कि रसीदपुर में नाग- पंचमी के अवसर पर लगने वाले इस मेला में प्रतिवर्ष सारण जिला के अलावा पड़ोसी राज्य यूपी के बलिया जिले से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और मंदिर में दूध व लावा चढ़ाने आते हैं। किवदंतियों के अनुसार सांप के काटने पर पीड़ित व्यक्ति को समय से रामयादी बाबा के मंदिर में ला दिया जाय तो वह व्यक्ति बिल्कुल स्वस्थ हो जाता है। हालांकि मेडिकल साइंस का मानना है कि अगर विषैला सांप डंस ले तो उस व्यक्ति को समय पर इलाज करके हीं ठीक किया जा सकता है।