धमकी, अपहरण और फिर हत्या? माँझी में शव मिलने के मामले ने पकड़ा तूल
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी छपरा मुख्य मार्ग पर स्थित मझनपुरा पेट्रोल पम्प के समीप से शनिवार को बरामद वृद्ध व्यक्ति के शव की पहचान कर ली गई है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने बताया की शव की शिनाख्त कर ली गयी है। मृतक छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढा बाजार समिति निवासी मुनर राम का पुत्र जगत राम बताया जाता है। मृतक के परिजनों द्वारा मुफस्सील थाना मे प्राथमिकी दर्ज करा कर मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी द्वारा बीते गुरुवार को मुफस्सील थाना मे आवेदन देकर एम स्थानीय व्यक्ति पर धमकी देने तथा पति का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया थी। जिसके 24 घंटे बाद ही पति का शव बरामद हो गया है। इस मामले मे रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।