छपरा में हार्डवेयर कारोबारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव में गुरुवार की रात उस समय सनसनी फैल गई जब बदमाशों ने एक हार्डवेयर कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हंसराजपुर निवासी 30 वर्षीय रौशन सिंह के रूप में हुई है, जो क्षेत्र में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। बताया जाता है कि वे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें फोन कर बाहर बुलाया और फिर उन पर पीछे से ताबड़तोड़ छह गोलियां बरसा दीं।
गंभीर रूप से घायल रौशन सिंह को आनन-फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया और लोगों में आक्रोश है। परिजनों ने हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई है।
घटना की सूचना मिलते ही एकमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं सारण के एसएसपी कुमार आशीष के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
वहीं, मृतक के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इस जघन्य अपराध में शामिल सभी दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा।
इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग इसे व्यापारियों की सुरक्षा में बड़ी चूक मान रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी है।