शुभम की जयंती पर कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन, देशभर के साहित्यकार हुए सम्मानित
संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी
बरेली (उत्तर प्रदेश): शुभम साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा मंगलवार को शुभम की जयंती के अवसर पर एक भव्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन मेयर कार्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उस्ताद शायर विनय सागर जायसवाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ और विशिष्ट अतिथि अकीम उद्दीन बिजनौरी एवं रईस अहमद राज़ नगीनवी रहे। मंच संचालन की जिम्मेदारी प्रसिद्ध शायर ग़ज़लराज ने निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे की वंदना से हुई, जिसे संस्था अध्यक्ष सत्यवती सिंह ‘सत्या’ ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्था की दूसरी वार्षिक स्मारिका का भव्य विमोचन भी किया गया। विमोचन के उपरांत यह पत्रिका सभी उपस्थित लोगों के बीच वितरित की गई।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले प्रमुख साहित्यकारों में शामिल थे —
ऋषि कुमार शर्मा (दिल्ली), साहित्य चंचल (नोएडा), दीप्ति सक्सेना (बदायूं), सीए शरद मिश्रा (बरेली), अकीम उद्दीन (बिजनौर), रईस अहमद राज़ नगीनवी, शिव कुमार ‘आकाश हलचल’ (रायबरेली), कमलेश शुक्ला (लखीमपुर खीरी), भगवती प्रसाद वर्मा (शाहजहांपुर), और चंदन सिंह वोरा (हल्द्वानी)।
कुछ आमंत्रित कवि-शायर विशेष कारणों से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, लेकिन कार्यक्रम की शोभा बरेली के दर्जनों कवियों, कवयित्रियों और शायरों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से बढ़ाई।
सरफ़राज़ हुसैन ‘फ़राज़’ (पीपलसाना) और इंजी. फ़रीद आलम क़ादरी (मुरादाबाद) समेत अन्य अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमा प्रदान की। अंत में संस्था के उपाध्यक्ष दीपक मुखर्जी ने सभी साहित्य प्रेमियों, अतिथियों और कलाकारों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अनेक साहित्यिक झलकियों ने सभा को भावविभोर कर दिया और शुभम की स्मृति को सजीव बना दिया।