एकमा पहुंचे लालू प्रसाद यादव, राजद नेताओं को दिया 2025 में जीत का मंत्र!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज एकमा विधायक श्रीकांत यादव के घर पहुंचे, जहां राजद नेताओ ने लालू प्रसाद यादव का भव्य स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में एकमा विधायक श्रीकांत यादव के अलावा परसा विधायक छोटेलाल राय, माँझी के विधायक सत्येंद्र यादव और राजद नेता शक्ति यादव भी शामिल रहे। इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से दूरी बनाए रखा है। वही समर्थक लालू यादव की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखें।
राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं से बातचीत करते हुए सारण की धरती पर उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की। साथ ही इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में शक्ति के साथ लग जाय तब बिहार का विकास होगा। तेजस्वी बिहार का विकास करेंगे, बहुत दिन के बाद आपके बीच मे आया हूं। इस देश को बचाने के लिए पार्टी को मजबूत करे और सारण के 10 में 10 सीट राजद के पक्ष मे जीत कराने की बात कही।