शादी के महज चार दिन बाद ही सारण के युवक की वैशाली में संदेहास्पद मौत।
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: शादी के महज चार दिन बाद ही माँझी के युवक का शव वैशाली पुलिस ने हाजीपुर के चकसुलतानी बलवा कुँआरी गाँव से बरामद किया है। शनिवार को वैशाली पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया और परिजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक माँझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर मठिया गांव निवासी अशोक भारती का 25 वर्षीय पुत्र रवि कुमार भारती बताया जाता है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि उनके पुत्र की शादी बीते 24 फरवरी को जलालपुर थाना क्षेत्र के सवरी बक्सीजी गाँव निवासी बागिस गिरी की पुत्री रानी कुमारी के साथ हिन्दू रीति रिवाज से सम्पन्न हुई थी। शादी के तीन दिन बाद मृतक 27 फरवरी को बैंक के काम का बहाना बनाकर हाजीपुर चला गया। हाजीपुर पहुँचने के बाद से उसने अपना मोबाइल बन्द कर दिया, जिससे घर वालों को किसी अज्ञात अनहोनी की आशंका हुई तो शनिवार को परिजन खोजबीन के उद्देश्य से हाजीपुर पहुँच गए। परिजन हाजीपुर के चक सुल्तानी मुहल्ला स्थित अपने घर पहुँचे तो पाया कि घर अंदर से बंद पड़ा है। बाद में परिजनों ने एक पड़ोसी की छत के ऊपर चढ़ कर देखा तो रवि का शव कमरे के अंदर बेड पर पड़ा दिखाई दिया। यह लोमहर्षक वाक्या देख कर उनके होश उड़ गए और परिजनों के रुदन क्रन्दन से वहाँ का माहौल गमगीन हो गया।
वहीं मृतक के पिता ने बताया कि शादी के पूर्व से ही वे लोग वैशाली में घर बनाकर रहते हैं। हालाँकि शादी के समय उनका पूरा परिवार अपने पैतृक गाँव माँझी के महम्मदपुर मठिया आया था। परिजनों ने बताया कि मृतक अपने तिलकोत्सव समारोह के बाद अपनी होने वाली दुल्हन से फोन पर बात किया था तथा बातचीत के दरम्यान फोन पर ही किसी बात को लेकर दोनों के बीच आपस में कुछ कहा सुनी भी हुई थी तब मृतक ने एकबारगी शादी से इनकार कर दिया था। दूल्हे द्वारा शादी से इनकार करने की भनक लगते ही वधु पक्ष ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। हालाँकि बाद में स्थानीय पुलिस की पहल पर समाजसेवीयों व रिश्तेदारों ने समझा बुझाकर पूर्व की निर्धारित तिथि पर ही 24 फरवरी को दोनों की शादी सम्पन्न करा दी थी। बावजूद इसके शादी के बाद नव दम्पत्ति के बीच तकरार जारी रहा। शायद यही वजह रही होगी कि शादी के चार दिन बाद ही दूल्हे रवि ने हाजीपुर पहुँचकर तथा जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। परिजनों ने बताया कि मृतक दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता था तथा लगभग तीन माह पूर्व वैशाली आया था। तब उसके परिवार वालो ने उसको शादी की बात कह उसे कर रोक लिया था। तब से वह अपने परिजनों के साथ ही रह रहा था।
शनिवार की सुबह मौत की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची वैशाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। आत्महत्या मामले की जानकारी देते हुए हाजीपुर के सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि युवक द्वारा जहर खा कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है। परिजनों द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमे किसी अन्य के ऊपर हत्या का आरोप नही लगाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मृतका की पत्नी रानी कुमारी तथा माता उषा देवी सहित अन्य परिजनों में चीख पुकार मच गई है। उधर सूचना पाकर अन्य परिजन शनिवार की सुबह महम्मदपुर मठिया से वैशाली के लिए रवाना हो गए हैं। इधर घटना की सूचना पाकर महम्मदपुर मठिया गाँव पहुँची माँझी थाना पुलिस ने गाँव के लोगों से मामले में पूछताछ की तथा हाजीपुर पुलिस से सम्पर्क कर घटना की जानकारी ली।