माँझी में शराब तस्करी का भंडाफोड़, एक महिला गिरफ्तार, सात नामजद!
सारण (बिहार): माँझी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के डूमाइगढ़ एवं ताजपुर में शुक्रवार को छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। जबकि सात अन्य लोगों को आरोपित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक माँझी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ताजपुर एवं डुमाईगढ़ में शराब छुपा कर रखा गया है, जिसे तस्कर कहीं भेजने की तैयारी में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने ताजपुर में एक गड्ढे में छुपा कर रखे गए शराब को बरामद कर लिया, जबकि डुमाईगढ़ में एक झोपड़ी में छुपा कर रखा गया शराब बरामद कर महिला कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार महिला तस्कर की निशान देही पर सात अन्य लोगों को भी आरोपित किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बरामद शराब की कुल मात्रा 523 लीटर बताई जा रही है।