श्रावणी मेला को लेकर हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे डीएम-एसपी, तैयारियों का लिया जायजा!
सारण (बिहार): श्रावणी मेला 2025 के सफल आयोजन एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर और पुलिस अधीक्षक सारण डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को सोनपुर अनुमंडल स्थित ऐतिहासिक बाबा हरिहरनाथ मंदिर और काली घाट का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि मंदिर में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकासी मार्ग सुनिश्चित किया जाए ताकि भीड़भाड़ में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा मंदिर परिसर, घाटों और पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त रोशनी, पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवा, बैरिकेडिंग, सूचना केंद्र, पार्किंग, पुलिस बल की तैनाती जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं ससमय पूरी कर ली जाएं।
उन्होंने काली घाट पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए लाइफ जैकेट, नाव, जाल, तथा सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा।
मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सभी संबंधित कार्यपालक अभियंताओं और प्रशासनिक पदाधिकारियों को कार्य में पूरी तत्परता बरतने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल प्रशासन, मंदिर समिति के सदस्य एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।