एक सौ बीस सीसीटीवी कैमरों की जद में रहेंगे माँझी नगर पंचायत के नागरिक!
माँझी–बनवार पथ से 24 घंटे के भीतर हटाया जाएगा अतिक्रमण!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: एक सौ बीस सीसीटीवी कैमरों की जद में रहेंगे माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के लगभग 25 हजार नागरिक। शुक्रवार को स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में इस बात की जानकारी देते हुए माँझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार उर्फ बिट्टू राय ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के 26 चौक-चौराहों पर जल्द ही एक सौ बीस सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे नगर पंचायत क्षेत्र पूरी तरह अपराध मुक्त बनेगा।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लग जाने के बाद कोई भी अपराधी नगर पंचायत क्षेत्र में न तो प्रवेश कर पाएगा और न ही अपराध करके भाग पाएगा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तथा शीघ्र ही उसे लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के प्रकाश से वंचित दस स्थानों पर भी शीघ्र ही हाई मास्क लाइट तथा 1447 की संख्या में 90 वॉट के बल्ब लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुहर्रम पर्व से पहले माँझी–बनवार पथ पर लगे कीचड़ की सफाई करके उसे समतल तथा साफ-सुथरा कराया जाएगा, जिससे ताज़िया निकालने में किसी तरह की असुविधा न हो।
माँझी–बनवार पथ से 24 घंटे के भीतर हटाया जाएगा अतिक्रमण
माँझी नगर पंचायत क्षेत्र स्थित माँझी प्रखंड मुख्यालय से दलित टोले तक अतिक्रमित माँझी–बनवार सड़क के किनारे के अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए माँझी नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया ने बताया कि मुहर्रम पर्व के मद्देनज़र यह नोटिस जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि सड़क की भूमि पर अवैध कब्जा जमाने वालों को नोटिस के माध्यम से स्पष्ट रूप से सूचित कर दिया गया है कि रविवार को जेसीबी की सहायता से सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।