नगर थाना पुलिस और बाइक गश्ती टीम की संयुक्त कार्रवाई में शराब और चोरी की बाइक बरामद!
छपरा (सारण), 4 जुलाई 2025 —
सारण जिले में सक्रिय पुलिसिंग और सतर्क निगरानी की बदौलत अवैध कारोबार पर लगाम कसने के प्रयास में एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस और विशेष बाइक गश्ती टीम के संयुक्त अभियान के दौरान भारी मात्रा में देशी शराब और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी दहियावा स्थित निचली रोड इलाके में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित छापेमारी की।
प्राप्त सूचना के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष और बाइक गश्ती टीम ने पूर्वी दहियावा क्षेत्र में उस स्थान पर धावा बोला जहां एक चारपहिया वाहन में अवैध रूप से देशी शराब लदी हुई थी। छापेमारी के दौरान मौके से कुल 100 लीटर देशी शराब जब्त की गई, जो एक चारपहिया वाहन में भरी गई थी। इसके अतिरिक्त तीन चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गईं, जो अलग-अलग आपराधिक घटनाओं से जुड़ी मानी जा रही हैं।
शराब और चोरी की बाइकों की बरामदगी को लेकर नगर थाना में कांड संख्या 392/25 दिनांक 04.07.2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस प्राथमिकी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(5) तथा बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत मुकदमा कायम किया गया है। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त अपराधियों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं।
इस कार्रवाई में नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना के अन्य पुलिसकर्मी एवं बाइक गश्ती दल की विशेष टीम शामिल रही, जिन्होंने संयोजन के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस का यह अभियान न केवल शराब तस्करों के खिलाफ चेतावनी है, बल्कि चोरी के मामलों में भी बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।
सारण पुलिस ने इस अवसर पर आम जनता से अपील की है कि वे अपने आस-पास होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि जिले को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।