छपरा में 6 जुलाई को लोजपा का नव संकल्प महासभा: तैयारियों को लेकर नेताओं ने की बैठक!
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर गांव में शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। यह सभा आगामी 6 जुलाई को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित होने वाली नव संकल्प महासभा की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई थी।
सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के दो सांसद — जमुई से सांसद अरुण भारती एवं खगड़िया से सांसद राजेश वर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। दोनों सांसदों ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से संवाद करते हुए महासभा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान के विचारों और संकल्पों को आगे बढ़ाने का यह आयोजन महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें जनता की भागीदारी यह तय करेगी कि बिहार में जनहितकारी राजनीति की दिशा क्या होगी।
सभा में ग्रामीणों और पार्टी समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। सांसदों ने लोगों से आग्रह किया कि वे छपरा में आयोजित सभा में भारी संख्या में पहुंचकर पार्टी के संगठनात्मक शक्ति का परिचय दें।
मौके पर कई स्थानीय नेता, पंचायत प्रतिनिधि, युवा कार्यकर्ता और पार्टी के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। सभा के अंत में सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि नव संकल्प महासभा को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।