सिसवन थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भागर दियारा से दो मोटरसाइकिल पर लदी 269 लीटर से अधिक शराब बरामद!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को भागर दियारा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मोटरसाइकिल से कुल 269.320 लीटर देशी और विदेशी शराब बरामद की है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर मोटरसाइकिल पर शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें मोटरसाइकिल पर लदी भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई।
बरामद शराब में देशी और विदेशी दोनों प्रकार की शराब शामिल है। पुलिस ने मौके से शराब जब्त कर ली है और मोटरसाइकिलों को भी जप्त कर लिया गया है। हालांकि, तस्कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस उनकी पहचान करने और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। सिसवन थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है और लगातार निगरानी बढ़ा दी है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।