माँझी में दिनदहाड़े लूट की घटनाओं से दहशत, प्रशासन के उड़े होश, दो पकड़े गए!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मंगलवार को माँझी थाना क्षेत्र के नरपलिया तथा दुर्गापुर में हथियार के बल पर घटी लूट की दो अलग-अलग घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन की नींद उड़ा दी है। पहली घटना माँझी-एकमा मुख्य मार्ग पर माँझी थाना क्षेत्र के नरपलिया बाजार स्थित धीरज टेलकम नामक मोबाइल दुकान सह साइबर कैफे की है, जहाँ दुकान में घुसकर अपराधियों ने संचालक प्रताप कुमार पर पिस्टल तान दी और तीन लाख 25 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए।
हालाँकि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे एक अपराधी को दुकानदार ने साहस का परिचय देते हुए पकड़ लिया तथा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उसकी पिस्तौल छीन ली। दुकानदार ने बताया कि लूट के दौरान दुकान में मौजूद चकिया निवासी दिनेश माँझी की पत्नी से भी अपराधियों ने पाँच हजार रुपये छीन लिए। बाद में स्थानीय दुकानदारों ने पकड़े गए अपराधी का हाथ-पाँव बाँधकर जमकर धुनाई कर दी जिससे वह अधमरा हो गया। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने पकड़े गए अपराधी को अपने कब्जे में लेकर उसे माँझी सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने पकड़े गए अपराधी की बाइक को भी जब्त कर लिया है। पकड़ा गया अपराधी दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदन साठ गांव का रहने वाला बताया जाता है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुँचे सारण के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया तथा आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में दावा किया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा तथा फरार तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट की राशि बरामद की जाएगी। घटना सुबह लगभग 11 बजे की बताई जाती है।
उधर, स्थानीय दुर्गापुर घाट पर शाम चार बजे चार की संख्या में पहुँचे हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग करके मौके पर खड़ी एक मोटर चालित नौका को लूट लिया और फरार हो गए। नौका संचालक रविन्द्र चौधरी ने शोर मचाकर गाँव के अन्य लोगों को घाट पर बुलाया, लेकिन तब तक अपराधी नौका लेकर भाग चुके थे। ग्रामीणों ने दूसरे नाव की मदद से पीछा भी किया लेकिन लूटी गई नौका का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
इस बीच, माँझी बहोरन सिंह के टोला स्थित एक मोटर पार्ट्स दुकान से दिन-दहाड़े चोरी करते एक चोर को पकड़कर दुकानदार ने पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया चोर छपरा शहर के गुदरी बाजार का रहने वाला बताया जाता है।