पैक्स आमसभा में पीडीएस, ट्रैक्टर योजना समेत कई मुद्दों पर चर्चा!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के घोरहट पंचायत के भभौली के पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में पैक्स गोदाम परिसर में वार्षिक आम सभा सह कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। बैठक में किसानों के हित में कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक का शुभारंभ बीसीओ धर्मेन्द्र चंद्रवंशी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि हमारे पंचायत के किसानों ने जिस उम्मीद के साथ मुझे पैक्स अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी है, उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के लिए हम कृत संकल्पित हैं। पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ अपने किसानों तक जिम्मेदारीपूर्वक सही तरीके से पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही बैठक में पीडीएस, ट्रैक्टर सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर सदस्य - रामेश्वर भारती, कृष्णा यादव, चंदा देवी, मीणा देवी, विद्याशंकर राम, रंजीत महतो, सुड़ू बाबा, श्यामसुंदर भारती, प्यारे अंगद, इमामुद्दीन मिया, प्रबंधक-दीपक कुमार भारती, पूर्व मुखिया ललन चौधरी, नन्द महतो, मुख्तार मियां, जवाहिर यादव, सूरज सिंह तथा सुरेश्वर सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।