विश्व ओजोन दिवस: विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता कर आयोजन कर लगाए गए फलदार वृक्ष!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्म: सारण वन प्रमंडल छपरा के द्वारा विश्व ओजोन दिवस का आयोजन उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय माफी में किया गया। विद्यालय में अवकाश रहने के कारण इसका आयोजन गुरुवार को संपन्न हुआ।
इस अवसर पर बच्चों के बीच ओजोन परत के संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वर्ग V की सुहानी कुमारी प्रथम स्थान, वर्ग III के दीपांसू कुमार द्वितीय स्थान तथा वर्ग IV के पवन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान ही विद्यालय प्रांगण में कुल 50 फलदार पौधों का पौधारोपण भी किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अन्य शिक्षक, वन विभाग छपरा के पदाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।