माँझी में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प, दर्जनों घायल!
सारण (बिहार): रविवार की सुबह माँझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव मे आमने सामने आ रहे तीन ताजिया जुलूस में शामिल युवकों के आगे-पीछे करने के दौरान वर्चस्व को लेकर झड़प हो गई जिसमें दोनो तरफ से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज एकमा, ताजपुर तथा छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में इमादपुर के दो युवकों की स्थिति चिंताजनक है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा,अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर जुलूस के शामिल लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया।
मारपीट की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मांझी थाना पुलिस टीम के अलावा वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर निरीक्षण किया गया। थानाध्यक्ष मांझी एवं उपस्थित बल के द्वारा जुलूस में शामिल लोगों को शांत कराया गया। फिलहाल मौके पर पुलिस कैम्प कर रही है तथा स्थिति सामान्य है। घटना के बाद थानाध्यक्ष ने गणमान्य लोगों के साथ बैठक करके ताजिया जुलुस का आखडा मिलान नही करने करने पर तीनों पक्षों को सहमत करा लिया।