दाउदपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दाउदपुर थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शिव शक्ति धाम के पास सघन वाहन जांच के दौरान दो मोटरसाइकिल पर लदी 111.55 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दाउदपुर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति गोबराही गांव के रास्ते शराब की खेप लेकर जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी रवि कुमार, पिता विनोद सिंह के रूप में हुई है। उसके पास से कुल 111.55 लीटर विदेशी शराब तथा दो मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं।
इस मामले में दाउदपुर थाना कांड संख्या 172/25, दिनांक 06.07.25 को बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
दाउदपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से इलाके में शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। सारण पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।