लूट की नीयत से हमला, ग्रामीणों की सूझबूझ से एक अपराधी चढ़ा हत्थे!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: शनिवार की शाम सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव निवासी स्वर्गीय श्रीराम सिंह के पुत्र अरविंद कुमार सिंह को, जब वे अपने परिवार से मिलने छपरा जा रहे थे, तभी बाइक से पीछा कर रहे तीन अपराधियों ने डुमरी गांव के समीप उन्हें रोककर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में श्री सिंह द्वारा मांझी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें एक नामजद और दो अज्ञात व्यक्तियों को आरोपित किया गया है।
प्राथमिकी में बताया गया है कि वे जब छपरा की ओर जा रहे थे, तभी डुमरी पहुंचने पर पीछे से बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर जबरन रोक लिया। तीनों की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच आंकी गई है। इसके बाद उन्होंने कथित रूप से आग्नेयास्त्र दिखाकर उन्हें गड्ढे में धकेल दिया और बाहर निकालकर लात-घूंसे से मारपीट करने लगे। श्री सिंह के चिल्लाने पर आस-पास के लोग जमा हो गए। भीड़ को आते देख तीनों युवक बाइक छोड़कर भागने लगे, जिसमें से एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और इसकी सूचना मांझी थाना पुलिस को दी।
पकड़े गए युवक से पूछताछ में उसने अपना नाम शुभम कुमार उर्फ अप्पी, पिता सुजीत कुमार, ग्राम भुइली, थाना एकमा बताया। मौके पर पहुंची मांझी थाना की पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाना लाया। मांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ के दौरान दो अन्य फरार अभियुक्तों के नामों का भी खुलासा हुआ है। इस आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।