माँझी के गोबरही में शिव शक्ति धाम पर उमड़ा आस्था का सैलाब, संदिग्ध महिलाएं हिरासत में!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के गोबरही पंचायत स्थित गोबरही टोला गांव के प्रसिद्ध शिव शक्ति धाम मंदिर में सावन महीने में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं की भीड़ से मंदिर परिसर पूरी तरह गुलजार हो गया। "जय शिव" के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।
मंदिर में उमड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रशासन पूरी चौकसी के साथ भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगा हुआ है। मंदिर परिसर और उसके आसपास अग्निशामक यंत्रों की व्यवस्था को लेकर स्थानीय दुकानदारों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर सारण जिला जदयू के महासचिव सुनील सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि "शिव शक्ति धाम" क्षेत्र का एक ऐतिहासिक और आस्था से जुड़ा मंदिर है, जहां हर साल सावन में लाखों श्रद्धालु आते हैं। वहीं, समाजसेवी गजेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि ग्रामीणों द्वारा दर्जनों स्वयंसेवकों (वोलंटियर) की मदद से भीड़ को नियंत्रित करने में सहयोग किया जा रहा है।
इस बीच, ग्रामीणों की सतर्कता से कुछ संदिग्ध महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है और पुलिस द्वारा सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष राम नारायण सिंह, अजय सिंह, सेवा निवृत्त शिक्षक देवलाल प्रसाद, अरुण कुमार सिंह सहित सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण और श्रद्धालु मौजूद थे। आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और भक्ति के माहौल में संपन्न हो रहा है।